कबीरधाम : साइबर क्राइम रोकने एसपी ने ली शाखा प्रभारियों की बैठक, ठगी रकम वापसी के लिए दिए निर्देश
कबीरधाम। एसपी मोहित गर्ग ने जिले में संचालित समस्त बैंक शाखा प्रभारियों की बैठक ली। ये बैठक बहुत अधिक महत्वपूर्ण रही।
इस मीटिंग में एसपी ने बैंक शाखा प्रभारियों को वर्तमान परिवेश में हो रहे ठगी की घटनाओं एवं डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन शॉपिंग, फोन पे, गूगल पे, पे.टी.एम., फ्रॉड कॉल आदि के माध्यम से हो रही घटनाओं के संबंध में अवगत कराया। वही, धोखाधड़ी के मामलों में प्रार्थी से ठगी हुए रकम की वापसी दिलाये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
साथ ही शाखाओं में सुरक्षा के मद्देनजर बैंक एवं ए.टी.एम. कक्ष के हर स्थानों में CCTV कैमरा एवं सुरक्षा गार्ड लगाये जाने तथा बैंक में लगे सायरन, अग्निशमन यंत्र एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों को बेहतर एवं चालू हालत में रखने हिदायत दिया।
साथ ही बैंक एवं ए.टी.एम. कक्ष में यदि सुरक्षाकर्मी नहीं है, तो उन बैंको में सुरक्षाकर्मी रखे जाने, तथा अपने उपभोक्ताओं को फर्जी कॉल के बारे में जागरूक करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को जानकारी देवें की बैंक अकाउंट, ए.टी.एम., आधार कार्ड, पैन कार्ड, लिंक से संबंधित जानकारी पूछे जाने पर वे कोई भी जानकारी ना दें।
आवश्यक जानकारी बैंक में आकर बैंक में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों से ही ले। बैंक के आसपास संदिग्ध व्यक्ति के देखे जाने पर वे तत्काल संबंधित थाना को सूचित करें।
इस बैठक में कबीरधाम एसपी मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं थाना सिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश सोम, सायबर सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक उत्तम साहू, तथा समस्त बैंक के शाखा प्रबंधक एवं स्टॉप उपस्थित रहें।