कबीरधाम : प्राइवेट शूटर को ग्रामीणों ने दी बंदरों की सुपारी, कई ग्रामों में धड़ाधड़ बेजुबानों की हत्या, वन विभाग को भनक तक नहीं !
कबीरधाम। ग्रामीणों ने फसलों को नुकसान पहुंचा रहे बंदरों को सबक सिखाने के लिए जान से मरवा दिया, जी हां मामला जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिरकोना, धरमपुरा व आसपास के कई गांवों का हैं।
बता दे कि ग्रामीणों ने बेजुबान बंदरों की प्राइवेट सूटर बुलवाकर हत्या करवा दी। बताया गया कि पिछले 4 से 5 दिन के भीतर ही 15 बंदरों की हत्या हो चुकी है। आस-पास के गांव में इस तरह के अपराध हो रहे हैं, इसकी जानकारी वन विभाग को है ही नहीं।
दरअसल, वन विभाग की टीम जांच के लिए कोठार गांव पहुंची टीम ने एक बंदर का शव बरामद किया। इसी तरह बिरकोना में भी एक मृत व एक घायल बंदर पाया। मृत बंदर का पोस्टमार्टम कराने पर उसके शरीर में छर्रे बरामद किए गए हैं।
इससे साफ यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बंदरों को एयर गन से शूट किया गया। इस बड़ी घटना की जांच के लिए जिला वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) दिलराज प्रभाकर ने दो टीम बनाई है। यह टीम जांच के लिए जुट गई है।
विदित हो कि बंदरो या फिर किसी बेजुबान जानवर को मारना पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध है। इस पर वैधानिक कार्यवाही कर दंड का भी प्रावधान है। बेजुबानों की इस तरह हत्या करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।