कबीरधाम : राष्ट्रीय जूनियर सॉफ्टबॉल बालिका वर्ग प्रशिक्षण शिविर कैम्प में पहुंचे जिला पंचायत CEO व एसपी मोहित गर्ग
कबीरधाम। कवर्धा के छीरपानी कालोनी मैदान में 18 से 23 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉफ्टबॉल स्पोर्ट्स एसोशिएशन एवं प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी के तत्वावधान में राष्ट्रीय जूनियर सॉफ्टबॉल बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर कैम्प लगाया गया।
इसमें जिला पंचायत सीईओ विजयदायराम के., एसपी मोहित गर्ग, सृष्टि गर्ग, अमन सिंह ठाकुर का आगमन हुआ, जिन्होंने कैम्प में आये छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले के खिलाड़ियो से परिचय जाना। वही,सभी खिलाड़ियों से प्रशिक्षण की जानकारी ली और सभी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने अच्छे प्रदर्शन से पदक लाने कहा।
इसके साथ ही कैम्प में आये प्रशिक्षक सुनील राज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दुर्ग एवं बीरू बाघ नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रायपुर का भी परिचय लिया और कैम्प की जानकारी ली। इस कैम्प के बाद 24 सितम्बर को रायपुर के रेल्वे स्टेशन से छत्तीसगढ़ की टीम पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा के लिए रवाना होगी।