breaking lineछत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : 10 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति, मिली नवीन पदस्थापना, कबीरधाम के लिए यह नाम !
रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने विभिन्न इकाईयों में पदस्थ 10 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति और नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। जारी पदोन्नति आदेश के अनुसार नवीन इकाई में आमद उपरांत ही पदोन्नति मान्य की जाएगी।
1. भरत लाल साहू राजनांदगांव से जशपुर
2. नरेंद्र बहादुर सिंह राजनांदगांव से मुंगेली
3. रूप सिंह साहू बालोद से कबीरधाम
4. रामशंकर मिश्रा कोरबा से मुंगेली
5. संतोष साहू बस्तर से जशपुर
6. नीलकंठ साहू बेमेतरा से मुंगेली
7. जगन सिंह कंवर सरगुजा से सूरजपुर
8. जनकराम कुर्रे कोरिया से जशपुर
9. शिवप्रसाद सिंह सूरजपुर से कोरिया
10. नंदलाल राठिया कोरबा से जशपुर