गेवरा/दीपका। अत्यंत हर्ष के साथ अग्रवाल सभा दीपका की विशेष बैठक रखी गई। बैठक का प्रारंभ श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन जी महाराज के जय के उदघोष के साथ हुआ।
वही, बैठक में अग्रवाल सभा दीपका के कार्य समिति का गठन सर्व सहमति से किया गया, जिसमें पवन केडिया को अध्यक्ष चुना गया, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (जनता बूट हाउस), विशाल अग्रवाल सचिव, अनूप अग्रवाल सह सचिव, दिनेश मित्तल कोषाध्यक्ष, राजेश सिंघल मीडिया प्रभारी, सुनील पालीवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल को चुना गया।