कोरबा
कोरबा बड़ी खबर : विरेंद्र श्रीवास्तव बनाएं गए दीपका के नए नायब तहसीलदार, 6 नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर आदेश जारी
कोरबा। कलेक्टर रानू साहू ने जिले के 06 नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में पाली के नायब तहसीलदार विरेंद्र श्रीवास्तव को दीपका का नया नायब तहसीलदार बनाया गया है। वही, शशि भूषण सोनी को पोड़ी उपरोड़ा भेजा गया हैं।
नीचें सूची में पढ़िये नाम व नया स्थान –