कबीरधाम : सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य निरीक्षण पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष, वृक्षारोपण का भी रख रहे विशेष ध्यान
कबीरधाम। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने वार्ड क्रं. 08 के विभिन्न गलियों में बनने वाले सीसी रोड़ व नाली निर्माण का उपअभियंता व ठेकेदार के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होनें कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने शंकर नगर वार्ड क्रं. 08 के गलियों में निर्माण होने वाले सीसी रोड़, नाली निर्माण का निरीक्षण कर ठेकेदार आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होनें उपअभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि वार्ड क्रं. 08 में सीसी रोड़ निर्माण, नाली निर्माण हेतु जारी कार्यादेश अनुसार सभी कार्य समय-सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करें। ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो और कार्याे की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे।
उन्होनें कहा कि सीसी रोड़ निर्माण के दौरान 20-25 फीट के अंतराम में पेड़ लगाने के लिए जगह छोड़ी जाए, ताकि उसमें वृक्षारोपण किया जा सके, जिससे वार्ड की सुंदरता बढ़ेगी। वार्ड में सीसी रोड़ निर्माण के साथ-साथ नाली का निर्माण भी किया जाना सुनिश्चित करें।