कबीरधाम
कबीरधाम : चोरी की मोटरसाइकिल को अपना बताने वाला आरोपी गिरफ्तार
कबीरधाम। चोरी की मोटरसाइकिल को घर पर रख उपयोग कर रहे चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी बाइक हौंडा सी.डी. 110 डीलक्स वाहन क्रमांक-CG 09 JD 6825 को ग्राम पेंड्रीकला निवासी हरी सिंह चौहान ने अपने कब्जे में रखा हैं।
वही, इस गाड़ी में दोनों नंबर प्लेट नहीं लगा हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ने थाना टीम को मुखबीर के बताए पते पर भेजा। मोटरसाइकल के बारे में हरि सिंह चौहान से जब पूछताछ की गई, तो वह गोलमोल जवाब देने लगा कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करने की बात कही।
आरोपी को अपराध क्रमांक 173/2021 धारा- 379 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया है और जेल की सलाखों में भेज गया। इस
कार्यवाही में टीआई कुंडा कपिल देव सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।