कोरबा
गेवरा/दीपका : नशीली टेबलेट सहित एक आरोपी गिरफ्तार, कांती जनरल स्टोर में पुलिस की दबिश
गेवरा/दीपका। नशे के विरुद्ध दीपका पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की और नशीली टेबलेट के साथ युवक को गिरफ्तार किया।
दरअसल, पुलिस को बार-बार सूचना मिल रही थी कि सोमवारी बाजार के कांती जनरल स्टोर में नशीली दवाईयां रखकर बिक्री हो रही हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने कांती जनरल स्टोर में दबिश दिया, पुलिस की रेड को देख कर आरोपी जगदीश सिंह घबरा गया, जिससे नशीली दवाईयो के सम्बंध मे पूछताछ करने पर शुरू में इंकार किया, लेकिन पूछताछ के दौरान गुनाह कबूल किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 11 पत्ते कुल यानि 88 नग प्रतिबंधित कैप्सूल “pyeevon Spas Plus” जब्त किया, जिसकी कीमत 3 हजार बताई हैं।
थाना दीपका में अपराध क्रमांक 284/21 धारा-22 ndps act के तहत आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया। इस कार्यवाही में दीपका थाना प्रभारी अविनाश सिंह सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।