कोरबा
गेवरा/दीपका : “कचरा अलग करो” कार्यक्रम का आयोजन, आज़ादी का अमृत महोत्सव
गेवरा/दीपका। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज “कचरा अलग करो” कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद् दीपका के वार्ड मे किया गया।
शासन के निर्देशानुसार, 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक अलग अलग कार्य क्रम का आयोजन किया जाना है। आज मणिकंचन केंद्र क्रमांक 1 एवं 2 के स्वच्छता दीदीयो द्वारा वार्ड क्रमांक-1, अचानक चौक वार्ड-2, दीपका बस्ती, वार्ड-4 तथा शासकिय हायर सेकेंडरी स्कूल दीपका वार्ड 9 में कचरा अलग-अलग कर अलग-अलग डस्टबिन में रखने वार्ड वासियो को बताया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद अरुणीश तिवारी, रामकुमार कंवर, विशाल शुक्ला, राजेंद्र साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर, शचींद्र कुमार थवाइत, विद्या नंद मधुकर यादव, अनय जायसवाल, आराधना भरिया, पूर्णिमा गर्ग, कुठार मैडम, आशा कौशिक, पंकज तिवारी सभी स्वछता दीदी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।