कबीरधाम : जर्जर सड़क सुधारने और कुंडा को तहसील बनाने भाजपा की मांग, प्रदर्शन कर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
कबीरधाम। भाजपा मंडल कुण्डा ने क्षेत्र के सड़क जो गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिसका तत्काल कार्य प्रारंभ करने व कुण्डा को तहसील बनाने की मांग की हैं।
बता दे कि भाजपा मण्डल ने सड़क कुण्डा से महली, दामापुर से कुण्डा, डोंगरिया से सुकली गोविंद, पेंड्री से खरहट्टा, सैहमालगी से दामापुर, हथमुडी से छितापार, रूसे से सेमरकोना को स्वीकृति प्रदान कर तत्काल कार्य प्रारम्भ करने तथा कुण्डा को तहसील बनाने धरना प्रदर्शन कर नायाब तहदीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि 70 साल तक देश मे राज करने वाले कांग्रेस पार्टी एक भी डामर पक्का सड़क निर्माण नही करा पाई। रोड निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुवात किया, तब प्रारम्भ हुआ और उसको गांव गांव तक जाल बिछाने का काम डॉक्टर रमन सिंह ने किया।
छत्तीसगढ़ सरकार को बने 3 वर्ष हो गए एक भी सड़क नही बन पाया, न सड़को की मरम्मत हो पाई वही कुण्डा को नगर पंचायत बनाकर झुंझना धराने का काम किया गया है। कुण्डा तहसील बनने के लिए हर दृष्टि से उपयुक्त है। फिर भी कुण्डा के साथ नाइंसाफी हुई है।
इस कार्यक्रम में ओम यदु, सुरेश दुबे, कैलाश चन्द्रवँशी, दिनेश मिश्रा, कृष्णा चन्द्राकर, यशवंत चन्द्राकर, सेवाराम कुर्रे, रामकुमार चन्द्राकर, श्रवण साहू, संतोष चन्द्रवँशी, ध्वजाराम चन्द्राकर, सुमन ढीमर, मनहरण साहू, दुखुराम साहू, मोहन चन्द्रवँशी, लेखराम सिंगरौल, मनोज सिंह ठाकुर, महेंद्र घृतलहरे, संतोष ध्रुव, गौकरण सिंगरौल, कपिल चन्द्राकर, पुरुषोत्तम निर्मलकर, जोगी चन्द्राकर, गणेश सोलंकी, रमन खनूजा, राजकुमार कश्यप, टीकाराम सिंगरौल, नीलेश गुप्ता, राजेश यादव, राजेश दिवाकर, दिलीप दिवाकर, हिमांशु यदु, रवि चन्द्रवँशी, देवेन्द्र चन्द्रवँशी, रवि सिंगरौल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्णा चन्द्राकर मण्डल भाजपा महामंत्री ने किया तथा आभार व्यक्त संतोष चन्द्रवँशी उपाध्यक्ष ने किया।