कबीरधाम : सफल रहा कब्बडी प्रतियोगिता, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लगभग 40 टीमों ने लिया हिस्सा, हजारों की रही भीड़
कबीरधाम। पुलिस और समस्त ग्रामवासी बैगापारा डोगरिया के संयुक्त तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन 28 से 30 सितंबर तक किया गया।
वही, अंतरजिला कब्बडी प्रतियोगिता ग्राम डोगरिया के समापन अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक पी.आर. कुजूर पहुंचे। वही इस प्रतियोगिता में राजनांदगांव जिला के सरहदी गांव बकरकट्टा, मोहगांव, सालेवारा छुईखदान, मध्य प्रदेश जिला बाला घाट के बिरसा थाना के अलावा कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लगभग 40 टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी रेगाखार राकेश लकड़ा, सरपंच ग्राम पंचायत खारा जागृतदास मानिकपुरी, ग्राम पटेल तिहारसिंग मेरावी, उपसरपंच मोहांसिंग मरावी, गोविद मेंरावी के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
वही, कबीरधाम जिला के थाना रेगाखार के अंतिम गांव बैगापारा डोगरिया में आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन में राजनांदगांव जिला के थाना सालेवारा, बकरकट्टा, मोहगाव, छूहीखादान के मोओवादी प्रभावित ग्राम बासभीरा, सराइपतेरा, सालेवारा, चोभर, चुराही, ठाकुरटोला रामपुर दरबानटोला नवागांव सरोधी (बकरकट्टा) सियारपट, लालपुर, बेलगांव, गाड़ाघाट गहिराटोला धनगाव, नचईया, छूईखादन विरुटोला, एमपी के बालाघाट जिले के बड़गांव, बीजाटोला, कबीरधाम जिला के डोगरिया, खारा, रेगाखार, नेवाशपुर, बोदा 47, कोयलारझोरी, चितपुरी, लोहाराडीह के टीम शामिल थे।
एसपी गर्ग के संदेश को ग्रामीणों को बताया –
कार्यक्रम के समापन समारोह में रेंगाखार पुलिस टीम ने उपस्थित ग्रामवासी और खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक गर्ग का संदेश ग्रामवासियों को दिया। जिले के सभी थानों में समय समय पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आमजनता से जुड़कर वानांचल क्षेत्रों में हो रहे आपराधिक तत्वों को समाप्त कर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आम जनो को भयमुक्त, अपराध मुक्त, नशा मुक्त, पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगो के बीच सरलता से पहुंचा जा सके।
शासन प्रशासन के नियमों कि जानकारी जन जन तक पहुंचाई जा सके और यातायात के नियमों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। हम सब को नियम का पालन करना चाहिये ताकि वाहन दुर्घटनाओं से बचा जा सके। धोखाधडी से बचने और धोखाधड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से दूर रहने तथा उनके रोकथाम के उपाय सभी को विस्तारपूर्वक बताया गया।