कबीरधाम
कबीरधाम : अटल आवास में दल बल के साथ धमकी पुलिस टीम, सरप्राइज चेकिंग पकड़े गए संदिग्ध
कबीरधाम। अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस सुनसान इलाकों में अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। ऐसा ही कमाल करने अटल आवास घुघरी रोड पर पुलिस सरप्राइज चेकिंग के लिए पहुंची।
दरअसल, सिटी कोतवाली पुलिस को अटल आवास घुघरी रोड पर रोजाना अपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने अचानक जाकर अटल आवास के 18 ब्लाक के 300 कमरों की तलाशी ली।
वही, चेकिंग के दौरान देवा जोशीं उम्र 22 साल, जलेश्वर नामदेव, अमीर भटूट, जोशी खाण्डे और 5 मजीद उर्फ पिन्टु खान पिपरिया थाना को लूट के मामले में संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।
इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मुकेश सोम सहित के 23 पुलिस स्टाफ, डी.आर.जी. के 15 बल, पेन्थर टीम की 8 टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस प्रकार की कार्यवाही थाना क्षेत्र में लगातार किया जाएगा।