कबीरधाम
कबीरधाम : ‘सियान मन के कबीरधाम पुलिस रखीही ध्यान’, वृध्दों का किया गया सम्मान, हर संभव मदद का आश्वासन
कबीरधाम। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के मौके पर पुलिस की अभिनव पहल ‘सियान मन के कबीरधाम पुलिस रखीही ध्यान’ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में वृद्ध जन का सम्मान जलपान कराया गया व पुलिस से किसी भी परिस्थिति व समय पे हर सम्भव मद्दत का भरोसा दिया गया। वही, वृद्धजनों से पेंशन के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही वृद्धा पेंशन योजना के बारे में जानकारी दिया और पेंशन लगातर मिल रहा है कि नहीं पूछा गया। साथ ही हर माह डॉक्टर से चेक कराने की सलाह देते हुए आशीर्वाद लिया गया। इस कार्यक्रम को चौकी बाजार चारभाठा प्राभारी नवरतन कश्यप सहित टीम ने सफल बनाया।