कबीरधाम : ड्रग इंस्पेक्टर से ऑनलाइन फ़्रॉड, ठग को थी कार्ड की हर जानकारी, बैंक से लीक हुए डिटेल्स ?
कबीरधाम। ऑनलाइन ठगों ने कवर्धा में खाद्य औषधि प्रशासन विभाग पदस्थ ड्रग इंस्पेक्टर निरंजन डेहरिया को शिकार बनाया
हैं। क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने की बात कहकर OTP पूछ लिया, जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर के खाते से पैसे उड़ गए।
बता दे कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर ड्रग इंस्पेक्टर को कॉल आया। ठग को क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी थी। इसी बात को सुनकर निरंजन ने उस पर भरोसा कर लिया और उसे OTP दिया। क्रेडिट कार्ड से करीब 83 हजार रुपए कट गए। फिलहाल निरंजन के क्रेडिट कार्ड को होल्ड कर दिया गया है।
वही, इस मामले में निरंजन का कहना है कि रुपए कटने के बाद एसबीआई के कलेक्टोरेट और व दर्रीपारा ब्रांच की ओर से कोई मदद नहीं मिली। अगस्त माह में ही कवर्धा शहर के कलेक्टोरेट ब्रांच से लगातार फोन कर क्रेडिट कार्ड लेने निवेदन किया जा रहा था। ऐसे में उन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदिन किया व अपनी पूरी जानकारी दी। इसके बाद बीच-बीच में बैंक की ओर से फोन कर वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इस कारण वे अपनी जानकारी दे रहे थे। क्रेडिट कार्ड की जानकारी बैंक से ही लीक हुई है, जिस पर थाने में रिपोर्ट कर निरंजन ने जांच की मांग की हैं।