जिला स्तरीय गणित कौशल स्पर्धा में बिंझरा स्कूल की भूमि साहू को मिला प्रथम स्थान:स्कूल का बढ़ाया मान,शिक्षकों ने दी शाबाशी
गेवरा दीपका
प्राथमिक शाला बिंझरा स्कूल की भूमि साहू जिला स्तरीय गणित कौशल प्रतियोगिता में पूरे जिले में प्रथम स्थान पर रही ।
भूमि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया है।
कटघोरा के बीईओ. टी पी उपाध्याय एवं बीसीसी प्रह्लाद साहू एवं संस्था की प्राचार्य नीलू अवस्थी ने भूमि साहू को एक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । नोडल अधिकारी एवं प्रचार्य नीलू अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि भूमि साहू स्कूल की मेधावी छात्रा रही है ,जिला स्तरीय गणित कौशल स्पर्धा में बेहतर तैयारी के साथ उन्होंने पार्टिसिपेट किया था मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे राज्य स्तर पर भी भूमि साहू इस प्रदर्शन को दोहराएगी।सी ए सी
हरिहर कोसले सर ने छात्रा को बधाई दिया ।बताया गया कि प्राथमिक शाला बिंझरा के शिक्षक कौशल बंजारे सर कुशल मार्गदर्शन में भूमि साहू पढ़ाई कर रही थी। छात्रा भूमि ने इसका श्रेय शिक्षकों के साथ-साथ अपने माता पिता को दिया।