कबीरधाम। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व आम नागरिकों को मंगलवार को जिस तरह पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उसके बाद आज भाजपा दल कवर्धा पहुंची, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें पीड़ितों से मिलने की अनुमति नही दी।
बता दे कि पुलिस ने जिस प्रकार विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ बदसलूकी और मारपीट की। उसकी हर तरफ निंदा हो रही है, और यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद भाजपा ने जिला प्रशासन और पुलिस वालों पर पक्षपात का भी आरोप लगाया।
भाजपा दल पहुंची कवर्धा –
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक नारायण चंदेल, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी सहित BJP के तमाम बड़े नेता कवर्धा रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूद स्थानीय कार्यकर्ताओं से विस्तृत जानकारी ली। साथ में कलेक्टर और एसपी से इस घटना के बारे में चर्चा की गई।
पीड़ित परिवारों से मिलने रोका –
कलेक्टर ने आदेश जारी कर भाजपा दल को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोक दिया। भाजपा ने कलेक्टर और एसपी से बात कर मामला समझाने की कोशिश की, जिसके बाद नाराज भाजपा दल रेस्ट हाउस पर धरने में बैठ गया। तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं करने दी गई और लिखित आदेश निकाल दिया गया, जिसके बाद आखिरकार भाजपा दल को वापस रायपुर लौटना पड़ा।
बहरहाल, मायूस होकर भाजपा दल वापस लौट गई और जिला प्रशासन की इस हरकत की निंदा की। समझ यह नही आ रहा है कि आखिर प्रशासन करना क्या चाहती हैं। पहले तो लोगों पर लाठी डंडा चलाया और जब हर कोई उनका हाल-चाल जानना चाहता है तो उन्हें मिलने से रोका जा रहा है।