कबीरधाम बड़ी खबर : एकता चौक व दर्रीपारा के बीच धारदार हथियार, बोतल और पत्थर सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद- एसपी
समझाने पर एक पक्ष गया घर के अंदर, दूसरा धरने पर बैठा, स्थिति नियंत्रण करने पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा – कलेक्टर
कबीरधाम। शहर के हिंसात्मक दंगों को लेकर पहली बार एक साथ पुलिस और जिला प्रशासन ने बयान दिया है। अभी शहर की स्थिति लगभग काबू में हैं। जल्द ही बीच का रास्ता निकाल लिया जाएगा ताकि किसी को परेशानी ना हो।
एसपी मोहित गर्ग ने कहा-
एसपी ने बताया कि बीती रात एकता चौक और दर्रीपारा के बीच धारदार हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। इसे तत्काल पुलिस ने जब्त किया और लगातार उन इलाकों में गश्त टीम तैनात की गई है। अब तक इस मामले में करीब 70 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वीडियो और फोटो के माध्यम से और भी गिरफ्तारी की जाएगी। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पूरी तरह पुलिस तैनात है। एमरजैंसी सर्विसेज के लिए तत्काल लोगों की मदद की जाएगी और त्यौहार भी आने वाले हैं, जिसे लेकर सभी से बातचीत होगी व बीच का रास्ता निकाला जाएगा। वही इस झड़प में लोगों को चोट भी आई है, जिनका इलाज जारी है।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा –
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि हिंसा वाले दिन पुलिस पहुंच गई थी व दोनों पक्षों को समझाया गया, जिसके बाद एक समुदाय घर के अंदर चले गया, दूसरा समुदाय धरने पर बैठ गया थोड़े से बल का प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ा गया, जो स्थिति को देखते हुए जरूरी था। मंगलवार को एक बार फिर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए रैलियां निकाली गई व नियम का उल्लंघन किया गया। इन रैलियों ने हिंसात्मक रूप धारण कर लिया फिर समय पर हमने एक बार फिर आर्डर निकाल कर नियम पालन करने आडेज़ह जारी किया ताकि किसी प्रकार की बड़ी घटना ना हो।
नवरात्र पर्व को देखते हुए ग्रामीणों ने हमें अपनी समस्या बताई उन्हें मूर्ति ले जाने में दिक्कत हो रही है, जिसके बाद पुलिस व प्रशासन उनकी मदद कर रही है। ताकि वह मूर्तियां ले जा सके। हम हर संभव मदद करने के लिए यहां मौजूद हैं। अभी तक यहां किसी भी समिति है संगठन ने हमसे बातचीत करने की कोशिश नहीं की है। जैसे ही कोई बातचीत करने आता है हम बीच का रास्ता निकालेंगे। उसके बाद देखा जाएगा कि धारा 144 हटाना है या नहीं। अभी हम स्थिति के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। सभी से एक बार अलग-अलग बात करेंगे। उसके बाद दोनों को आमने-सामने बिठाकर भी बात किया जाएगा।