कबीरधाम। शहर में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
बता दें कि रविवार के बाद लगातार शहर में तोड़फोड़ जारी है। दो समुदायों की लड़ाई में तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता भी कवर्धा आने वाले हैं। मैसेजिंग ऐप के माध्यम से लगातार वीडियो, फोटो और भड़काऊ संदेश वायरल होने के बाद पूरे शहर में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है। वही, पहले से ही धारा 144 लागू है। भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात है, जो सभी को घर पर रहने के लिए हिदायत दे रही है।