गेवरा/दीपका। शिक्षक ने बच्चे को ऐसा झापड़ मारा की आज उसे कान से सुनाई देना बंद हो गया। इस मामले में शिक्षक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।
दरअसल, दीपका क्षेत्र के ग्राम बतारी में संचालित इंडस पब्लिक स्कूल में कुणाल यादव कक्षा 10 वीं का छात्र है। वह 28 सितम्बर को सुबह 10 बजे स्कूल में परीक्षा देने गया था। वही, परीक्षा हाल में शिक्षक राजू कौशिक की ड्यूटी लगी थी। परीक्षा हॉल में एक लड़के ने कुणाल से रबड़ मांगा, जिसके बाद शिक्षक ने परीक्षा हॉल में बात कर रहे हो कहकर कुणाल को सेक्शन 2 में परीक्षा हॉल के बाहर बिठाकर एग्जाम लिया।
परीक्षा खत्म होने के बाद कुणाल ने जब शिक्षक राजू से अपनी कक्षा में जाने के लिए पूछा तो शिक्षक ने मेरा नाम लेकर बुला रहे हो कहकर छात्र के बाएं गाल और कान में कई झापड़ जड़ दिए। कान में काफी तेज दर्द होने के बाद कुणाल को डॉक्टरी परीक्षण कराया गया जिसमें पता चला कि उसे सुनाई देना बंद हो चुका है।
शिक्षक की बर्बरता को लेकर राजू कौशिक के विरुध्द धारा 325 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं। छात्र को इस तरह नुकसान पहुंचा कर आखिर शिक्षक को क्या मिला जब उसे डांट कर भी मामला खत्म किया जा सकता था।