गेवरा/दीपका। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। खरीदारों की भीड़ भी दुकानों पर लग रही है।
बता दे कि दीपका के प्रगति नगर में शॉपिंग कंपलेक्स में ओम ज्वेलर्स की प्रतिष्ठित दुकान संचालित है। इस फर्म के संचालक सचिन सराफ के अनुसार बीते 3 दिनों से सोने की कीमत में कोई बदलाव नही आया है, जो कि खरीदारों के लिए एक अच्छी खबर है और यह ज्वैलरी खरीदने के लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है।
वही, घटे हुए कीमत का लाभ उठाने के लिए ग्राहक अब मात्र आधी राशि जमा कर के अपने मनपसंद जेवर बुक कर सकते है और कीमतों के बढ़ने पर भी घटे हुए कीमत में ज्वेलरी खरीद सकेंगे। इसके अलावा नवरात्रि के दौरान 1 लाख से अधिक की खरीदी पर 5 हज़ार रुपये छूट का लाभ ग्राहक ले सकेंगे।
गौरतलब है कि सचिन सराफ दीपका के प्रतिष्टित व्यापारी एवं कोयला कर्मी स्व. छत्रपाल सराफ के सुपुत्र है। कई वर्षों से वे सोने चांदी के जेवरों का व्यापार कर रहे हैं।