कबीरधाम। छत्तीसगढ़ व्यासायिक परीक्षा मंडल ने 10 अक्टूबर रविवार को प्री बीए बीएड और प्री बीएसई बीएड व बी.एस.सी. नर्सिंग की परीक्षा आयोजित की है।
बता दे कि कबीरधाम जिले में इंटरनेट कैफे की सेवाएं बंद है। इसलिए अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में होने वाले कठिनाईयों को देखते हुए कबीरधाम जिले में समस्त अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र, स्फाट कापी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला समन्वय केन्द्र आर्चाय पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय महाविद्यलय कवर्धा में मिलेगी।
प्रवेश पत्र लेने का समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक है। चुंकि कवर्धा की सभी सीमाएं बंद है। ऐसी परिस्थियों में कवर्धा प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को फार्म भरते समय मिले आईडी पासवर्ड लाना अनिवार्य होगा।