कबीरधाम। कवर्धा हिंसा मामले में पुलिस और प्रशासन लगातार जांच कर रही हैं। अब तक 93 लोगों की गिरफ्तारी हुई है व 172 लोगों की पहचान की जा चुकी है।
वही, IG, SP और कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि तमाम वीडियो की बहुत बारीकी से जांच की जा रही है। सभी सबूतों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। दोषी व्यक्ति किसी भी पार्टी या समुदाय का क्यों ना हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
वही बताया गया है कि व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब और फेसबुक जैसे तमाम सोशल साइट पर लोगों को भड़काने या उत्तेजित करने के लिए वीडियो फोटो वायरल करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की तैयारी पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की है कि भड़काऊ मैसेज और फोटो, वीडियो को वायरल करने से बचा जाए।