कबीरधाम। शहर का माहौल पहले ही खराब है व अब बाइकर्स का आतंक चालू हो गया है। कवर्धा के आसपास लगे ग्रामीणों से बाइकर्स के आतंक की खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मेवाटी में शनिवार रात करीब 10:00 बजे दिनेश, ओम शरण राजपूत व राम यादव राजी दुर्गा मंच के पास टहल रहें थे। तभी कवर्धा शहर की ओर से सीडी डीलक्स बाइक में तेज रफ्तार से सवार होकर लोग आए और अचानक पीड़ितों पर हमला कर दिया।
बेल्ट जैसी किसी चीज से पीड़ितों पर हमला किया है, जिस पर नुकीली चीजें लगी थी। पीड़ितों के हाथ गले और गर्दन पर चोट के निशान हैं। इस बात की शिकायत कोतवाली थाने में की गई है।
बता दे कि ग्रामीण इलाका नेवारी, घुघरी, हरीन छपरा, समनापुर और बरपेलाटोला सभी स्थानों से बाइकर्स के आतंक की खबरें आ रही है, जो राहगीरों को नुकीली बेल्ट नुमा चीज से चोटिल कर भाग जा रहे हैं।
आखिर इन बाइक सवारों का उद्देश्य क्या है। केवल यह अपने मस्ती के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं या किसी साजिश के तहत ? इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है