कबीरधाम। 3 अक्टूबर को कवर्धा में जो हिंसा हुई और 5 तारीख के बाद जो रौद्र रूप सभी ने देखा उसे लेकर अब जिला प्रशासन अलर्ट हो गई है। स्थिति को सामान्य देखते हुए कई चीजों में छूट दे दी गई है लेकिन कलेक्टर ने एक बड़ा आदेश जारी किया है।
आदेश में लिखा है कि बिना किसी सक्षम प्राधिकारी के अनुमति के नगर पालिका परिषद्, कवर्धा एवं इसके 05 किलोमीटर की परिधि के भीतर किसी भी प्रकार के रैली, धरना, जुलुस, सभा, प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। वही, 05 किलोमीटर की परिधि के भीतर 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों को समूह में रहने की अनुमति नहीं होगी।
पिछली बार रैली प्रदर्शन के बाद कवर्धा शहर में हिंसा काफी तेज भड़क उठी थी, जिससे सबक लेकर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ताकि सब कुछ सामान्य रहे। वही, आदेश में कहा गया है कि नियम उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।