कबीरधाम। कवर्धा में दुर्गेश देवांगन से मारपीट करने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित दुर्गेश की रिपोर्ट पर 29 मुख्य आरोपीयों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
बता दे इन आरोपियों ने 3 अक्टूबर को दुर्गेश देवांगन के साथ मारपीट की थी। टेक्निकल एविडेंस के आधार पर बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। 27 को पहले ही जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है आज दो और पकड़े गए हैं।
आरोपियों के नाम –
1. ईदरीश खान ऊर्फ इब्बू पिता खलील खान उम्र 26 साल, साकिन वार्ड नंबर 05 आदर्श नगर कवर्धा, थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम।
2. वजीर खान पिता हलीम खान उम्र 19 साल, साकिन वार्ड नंबर 21 केशर गैरेज के पास थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम।
आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। टेक्निकल एविडेंस, फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, सी.सी.टी.वी. फुटेज, आदि के माध्यम से अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं।