कबीरधाम। मां परमेश्वरी, मां दंतेश्वरी और मां चंडी मंदिर से आज रात खप्पर निकलेगा। श्रद्धालु इस बार खप्पर के दर्शन नहीं कर सकेंगे उन्हें अपने घर पर ही रहना होगा।
वहीं, एसपी मोहित गर्ग ने जनता से अपील की है कि कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का पालन किया जाए और खप्पर निकलने के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से ना निकले। केवल समिति के 10 लोग ही खप्पर के साथ निकलेंगे। शांति का वातावरण बनाने के लिए यह बहुत ही जरूरी है। एसपी ने कहा कि इस आयोजन को शांतिपूर्वक होने के लिए प्रशासन और पुलिस की मदद की जाए।