कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कवर्धा विधायक व मंत्री मोहम्मद अकबर आज कवर्धा के एक दिवसीय प्रवास पर है। कवर्धा में हुई हिंसा के बाद पहली बार दोनों शहर आ रहे हैं।
बता दे कि गृहमंत्री व विधायक अकबर रायपुर से सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर से निकल 11:30 बजे कवर्धा पीजी कॉलेज के मैदान पहुंचेंगे। वही, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों से कवर्धा में घटित घटना को लेकर चर्चा करेंगे। मामले को लेकर सर्व समाज प्रमुखों से भी चर्चा की जाएगी। गृहमंत्री व विधायक मीडिया से भी इस दौरान रूबरू होंगे और उनके तमाम सवालों का जवाब देंगे।