कटघोरा में प्रिया ई-आटोमोबाइल का भव्य शुभारंभ ,पोषक दास महंत ने कहा आने वाला फ्यूचर इलेक्ट्रॉनिक-आटोमोबोलिटी का होगा जिससे डीजल पेट्रोल के महंगे दामों से मिलेगा छुटकारा
कटघोरा में प्रिया ई आटोमोबाइल का गत दिवस गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पोषक दास महंत ने कहा आने वाला फ्यूचर ईऑटो मोबाइल का ही होगा पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ईऑटोमोबाइल बेहतर साबित होगा। जिससे डीजल पेट्रोल के महंगे दामों से आम लोगों को राहत मिल सकेगी
___ कटघोरा -: दुर्गा अष्टमी पर्व के पावन बेला में बिलासपुर रोड स्थित कटघोरा में प्रिया ई आटोमोबाइल का शुभारंभ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रतन मित्तल के मुख्य अतिथ्य तथा पोषक महन्त सांसद प्रतिनिधी SECL बिलासपुर मुख्यालय व नगरपालिका परिषद दीपका एवं विमल कोहली सचिव उध्धोग संघ कोरबा के विशिष्ट अथित्य में संपन्न हुआ। बता दें कि ईऑटोमोबाइल सेक्टर में अपना भविष्य संवारने के लिए उद्यमी इस ओर अपना ध्यान आकर्षित कर रहे हैं सरकार की सब्सिडी भी इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमोबाइल के लिए को मिली हुई है सरकार भी इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी को बढ़ाने फोकस कर रही है क्योंकि पेट्रोल डीजल के महंगे दामों को आम आदमी अब अफर्ड नहीं कर पा रहा है जिससे लोगो का रुझान इस और अत्यधिक बढ़ रहा है
इस अवसर पर पुर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजकुमार अग्रवाल, पुर्व अध्यक्ष ललिता डिक्सेना, राजेन्द्र डिक्सेना, पुर्व जनपद सदस्य मुरली महंत, पत्रकार सतीश केडिया, इं संदीप मानिकपुरी, आटोमोबाइल संचालक बी डी कुलदीप, बजरंग डिक्सेना, प्रिया कुलदीप अंजना जायसवाल आदि भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।