गेवरा की अनामिका शुक्ला ने नागपुर में वुडबाल फेडरेशन कप में किया रजत पदक हासिल, प्रदेश का बढ़ाया गौरव
गेवरा/दीपका
एसईसीएल गेवरा परियोजना में पदस्थ सीनियर डम्पर ऑपरेटर मधुसदन शुक्ला की सुपुत्री कुमारी अनामिका शुक्ला ने हाल ही में नागपुर में हुए फेडरेशन कप में महिला वर्ग में रजत पदक जीत एक बार फिर अपने जिले और प्रदेश के साथ-साथ आपने परिवार का गौरव बढ़ाया है। 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तीन दिवसीय फुटबॉल फेडरेशन का आयोजन महाराष्ट्र के नागपुर में किया गया था। जिसमें अनामिका को सिल्वर मेडल मिला। इसके पूर्व भी वुडबॉल चैंपियनशिप में अनामिका ने नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीता था
अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी किया भारत का प्रतिनिधित्व –
बता दें कि तीन दिनों तक भारतीय वुडबॉल संघ के तत्वधान में फेडरेशन कप का आयोजन नागपुर में किया गया। अनामिका शुक्ला बचपन से ही एक मेधावी खिलाड़ी रहीं है। वुडबॉल के साथ साथ इन्होंने हैंडबॉल में भी ख्याति प्राप्त की है। अनामिका शुक्ला ने राष्ट्रीय स्तर और AIU के प्रतियोगिताओ में भी उच्च स्तर के प्रदर्शन के कारण पदक प्राप्त किया है तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं।
परिवार का बढ़ाया मान –
अनामिका के इस उपलब्धि पर परिवार और दोस्तों सहित सबने बधाई दी हैं। साथ ही उज्वल भविष्य की कामना की है। भारतीय वुडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष प्रवीण मन्वतकर, सीईओ सुदीप मन्वतकर, अजय सोनटके व छतीसगढ़ वुडबॉल संघ के अध्य्क्ष डी सी पटेल, अंजय चौधरी, सचिव जितेंद्र पटेल और खिलाड़ियों ने बधाइयां दी है। गेवरा के खेल प्रेमियों ने भी अनामिका को बधाई देकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है