कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में सरकार सस्ती जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए नई योजना शुरू करने जा रही है। श्री धनवंतरी दवा योजना के नाम से प्रस्तावित इस योजना के तहत प्रदेश के 169 शहरों में 188 मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ –
अब कबीरधाम के नागरिकों को भी सस्ते दामों पर उच्च गुणवत्ता वाले जेनेरिक दवाईयाँ उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आम नागरिकों को सस्ते दाम पर दवा उपलब्ध कराने “मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना” छत्तीसगढ़ शासन प्रारंभ कर रही है। इसका वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।
नगर पालिका के CMO नरेश कुमार वर्मा ने बताया –
कवर्धा नगर पालिका सीएमओ नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में जिला अस्पताल के समीप जिला न्ययालय रोड स्थित शहीद भगत सिंह काम्प्लेक्स में मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के तहत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अक्टूबर दोपहर 12 बजे करेंगे।
घर पहुंच सेवा भी –
इन दवा दुकानों से दवा के अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य में 50 प्रतिशत से अधिक की छूट दी जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग की मदद से प्रदेश के हर शहर में ऐसी दवा दुकानों को खोलने की तैयारी की गई है। योजना की शुरुआत 85 श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के साथ की जाएगी। वही, शेष दुकानें भी अक्टूबर महीने के अंत तक खुल जानी हैं। योजना के अगले चरण में इन दुकानों से दवा की घर पहुंच सेवा की सुविधा भी शुरू की जाएगी।