कोरबा। कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कोहड़िया चारपारा में स्थित प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल में 22 लाख की लागत से प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल के बाउंड्री वॉल एवं नवीनीकरण का छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव पूर्व विधायक लखन देवांगन ने भूमि पूजन किया।
बता दे कि पूर्व विधायक लखन देवांगन और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन के सकारात्मक प्रयास से शीघ्र ही प्राथमिक एवं हाई स्कूल में व्याप्त समस्याएं समाप्त होगी।
कोरबा में महापौर से लेकर विधायक और छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव रहे कटघोरा के पूर्व विधायक लखन देवांगन ने विकास कार्यों से कोरबा जिले को ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया है। वैसे ही उनके अनुज पार्षद नरेंद्र देवांगन की सक्रियता बड़े भाई की तरह देखने को मिल रही है।
कोरोना काल में व्यापक सहयोग, राशन कार्ड, वार्ड की साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत, बरसात में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने जैसे वार्ड की मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने के साथ वार्ड की प्रत्येक समस्या का त्वरित निराकरण एवं समाधान इनकी पहली प्राथमिकता रहती है।
भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी हाई स्कूल के प्राचार्य, शैलेंद्र यादव, कपूर चंद पटेल, राजकुमार पटेल, अघन पटेल, सोनकुंवर केवट, पार्वती केवट, गीता देवांगन, नंद कुमारी पटेल छेदराम केवट, सांडे सर, पाटले मैडम, मनोज कुमार गोलू केवट रेखा केवट बृहस्पति केवट, भोजली बाई केवट, दिलो पटेल, सुशीलाबाई विश्वकर्मा, आराधना विश्वकर्मा,अर्जुन पटेल राजू पटेल सुनील नरेंद्र गोस्वामी सोनू पटेल केवट सहित अन्य उपस्थित थे।