गेवरा/दीपका। प्रतीक्षा बस स्टैंड दीपका में पटाखा व्यापारी संघ का चुनाव आज 21 अक्टूबर को किया गया, जहां सभी फटाखा व्यवसायियों की उपस्थिति में चुनाव संपन्न कराया गया।
इसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ फटाखा व्यवसायी तनवीर अहमद को अध्यक्ष एवं युवा फटाखा व्यवसायी संतोष गुप्ता सचिव बनाया गया वही उपाध्यक्ष राकेश मित्तल और कोषाध्यक्ष आशू अली को बनाया गया है।
वहीं सभी व्यवसायियों ने यह भी निर्णय लिया गया कि शासन के द्वारा जारी प्रोटोकॉल के तहत पटाखा व्यवसाई अपने दुकानों का संचालन करेंगे। फटाखा व्यापारी संघ द्वारा ड्रा के माध्यम से 20 दुकान का लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें आवंटित नंबर व्यवसायियों को सौंप दिए गए। सभी व्यापारी बंधुओं को व्यापारी संघ ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।