कोरबा : गेवरा के नूतन कँवर छात्रों के लिए एक मिसाल, नई पदस्थापना पर बनाएं गए जिला पंचायत सीईओ कोरबा, मिल रही बधाई

कोरबा : गेवरा के नूतन कँवर छात्रों के लिए एक मिसाल, नई पदस्थापना पर बनाएं गए जिला पंचायत सीईओ कोरबा, मिल रही बधाई
गेवरा दीपका । एसईसीएल गेवरा में विद्युत यांत्रिकी सिविल विभाग में पदस्थ लाल सिंह कंवर के होनहार सुपुत्र एवं सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा में वर्ष 1999 में हायर सेकेंडरी पास आउट छात्र नूतन कँवर नई पदस्थापना के तहत कोरबा जिला पंचायत सीईओ के बड़े होहदे पर आसीन है। वही, स्थानांतरण होकर कोरबा पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं प्रेषित की। शुरू से ही मेधावी छात्र रहे नूतन कँवर इसके पहले दंतेवाड़ा, सुकमा, पेंड्रा बिलासपुर, मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ थे। परिवार में नूतन की बहनों ने भी एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर अपना परचम अपने परिवार का नाम रोशन किया।
प्राचार्य बजरंग लाल पटवा ने कहा –
गेवरा सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य बजरंग लाल पटवा ने कहा कि मेरे प्रिय छात्र रहें नूतन कवर अब जिला पंचायत सीईओ है। यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारा पढ़ाया हुआ छात्र आज कोरबा जिले में बड़े प्रशासनिक पद पर आसीन है।
छात्रों के लिए नूतन मिसाल –
दूसरे अन्य पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह एक मिसाल है कि कड़ी मेहनत व लगन से शिक्षा प्राप्त करने से सफलता जरूर मिलती है, CEO नूतन कँवर ने इसका एक बेमिसाल उदाहरण पेश किया है।
पुराने दोस्तों से होते है रूबरू –
वही, उनके साथ पढ़ने वाले सहपाठी छात्र जगधारी प्रसाद “जग्गा” ने बताया कि पढ़ाई लिखाई के साथ खेलकूद में भी हमेशा अव्वल रहने वाले मेरे मित्र नूतन कँवर का आज भी वैसा ही व्यवहार हैं।वे प्रशासनिक कार्य करने के बाद स्वस्थ मनोरंजन करने अपनी थकान मिटाने पुराने दोस्तों से रूबरू होते हैं।
बता दें कि CEO नूतन कँवर के पिता लाल सिंह कंवर फोरमैन इंचार्ज E&M विभाग सिविल गेवरा में पदस्थ थे, जो जुलाई 2021 में रिटायर हो गए हैं।