कबीरधाम। छत्तीसगढ़ हो या कबीरधाम जिला बहुत से क्षेत्रो में लगातार मध्यान भोजन और रेडी-टू-इट खाद्य पदार्थ को लेकर शिकायत मिलते रहती है। बात साफ है विभागीय उदासीनता के कारण जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही नहीं होती है, जो शासन के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
आज तो हद ही हो गई, जब पंडरिया ब्लाक के ग्राम पंवरजली में प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं को मध्यान भोजन में कीड़े लगे दाल परोस दिए गए। बच्चों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों व ग्रामीणों से की।
स्व सहायता समूह की संचालिका ने कहा –
अभिभावको और ग्रामीणों ने स्व सहायता समूह के संचालिका से बात की तो उन्होंने कहा दाल को घुन लगा गया था, जिसमें दाल में छोटे-छोटे छिद्र हो गये। उसे साफ भी किया गया पर पकने के बाद वो बाहर आ गया। उसे बच्चों को परोस दिया गया वही, जब बच्चों ने उसे खाने से इनकार किया, तब रसोइया ने बर्तन में रखे दाल को फेक दिया और गलती स्वीकारते हुए भूल होने की बात कही।
स्कूल में सरासर छात्र छात्राओं के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है, इन्हें बिल्कुल भी परवाह नहीं है किसी के तबीयत खराब होने की तभी तो इस तरह की हरकत पर आमादा हो गए हैं।
जिले में यह पहला मामला नहीं है जब मध्यान भोजन को लेकर शिकायत आई है। इससे पहले भी कई बार शिकायतें हुई और कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हुआ। अब इस मामले में ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है व शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए। उनका दाखिला किसी और स्कूल में कराए जाने की बात कह रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय ने कहा –
इस मामले में CG NEWS TIMES को जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय ने कहा कि कीड़ा युक्त भोजन छात्रों को परोसने की बात मुझे भी सुनने में आई, जो जांच का विषय हैं। सहायक संचालक व सहायक शिक्षा अधिकारी पंडरिया की टीम बनाकर जांच होगी और दोषियों पर कार्यवाही भी होगी।