गेवरा/दीपका। राष्ट्रिय नेतृत्व के आवाह्न पर 100 करोड़ वैक्सीन देश को समर्पित करने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कोरोना वारियरो को धन्यवाद करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा ने मानव शृँखला (100 आकार) गेवरा स्टडियम में बनाया।
इसमें प्रमुख रुप से जिला संवाद प्रमुख मनोज मिश्रा, आई. टी सेल संयोजक लक्की नंदा, सोशल मीडिया संयोजक अजय चंद्रा, भाजयुमो जिला महामंत्री अनुप यादव, भाजयुमो विशेष आमंत्रित राधेश्याम सिंह, मंडल अध्यक्ष गण सुजीत सिंह, रवि साहू, दिलीप पटेल, कृष्णा पटेल, रामअवतार पटेल, महामंत्री दिपका सौरभ गुरुद्वान, महामंत्री कोरबा दीनदयाल पटेल, दीपका उपाध्यक्ष दुर्गेश यादव, मीडिया प्रभारी गौरव सिंह, कार्यालय प्रभारी पारस चंद्रा, आई टी सेल दिपका संयोजक अमित मानिकपुरी, मनीष चंद्रा, कृपा द्विवेदी सूरज साहू ,याबेश मसीह, हितेश अग्रवाल, प्रदीप, संदीप एवं बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।