कबीरधाम। शहर में अपराधिक तत्वों का आतंक और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, जिसका एक नमूना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद –
दरअसल, यह मामला कवर्धा शहर का है, जहां पर 24 तारीख की मध्य रात्रि चोर ने जमकर आतंक मचाया। घर के बाहर रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पर्स भी ले उड़ा। सीसीटीवी कैमरे में कैद इस घटना में देखा जा सकता है कि किस तरह यह चोर आराम से आता है। पत्थर को कार के कांच में पटक कर शीशा तोड़ देता है। बिना डर के कर में प्रवेश करता है और खोजबीन करता है। गाड़ी मालिक का पर्स कार में ही होता है, जिसमें से नगदी 20 हजार लेकर वह चलता बनता है। वहीं कुछ और सामान भी साथ ले जाता है।
इनकी गाड़ियों को पहुंचाया नुकसान नगदी ले उड़ा –
सिटी कोतवाली में प्रार्थी कुशाल आहूजा और मो. अनीस मेमन ने मामला दर्ज करवाया है। कुशाल आहूजा के पास 2 गाड़ियां हैं और मोहम्मद अनीस के पास एक, जिसे वह अपने घर के बाहर ही खड़ी करते हैं। चोर ने सभी 3 वाहनों में तोड़फोड़ कर सामने की कॉच, स्पीकर, पीछे की कांच सीट कव्हर स्टेयरिंग आदि को क्षति पहुंचाया हैं। खिड़की के कांच को तोड़ते हुए वो अंदर प्रवेश करता है।
प्रार्थीयों को हुआ नुकसान –
कुशाल आहूजा को 50 हजार और अनीश मेमन को 60 हजार का नुकसान हुआ है। वही आवेदकों के पास घटना का CCTV फुटेज भी है, जिसके आधार पर बिल्लू नामक व्यक्ति निवासी दर्रापारा मंच के पास कवर्धा पर शंका जताई हैं।
पुलिस की उदासीनता –
वहीं, इस पूरे मामले में प्रार्थीयों ने एक व्यक्ति पर शंका जताई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। बावजूद इसके 2 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सुरक्षित कवर्धा जैसे तमाम दावों की पोल खुल रहे हैं। क्योंकि आए दिन चोरी की घटनाएं शहर में घट रही है। पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी इसे रोक नहीं पाती। क्या वह रात के समय सोती रहती है, यह आम जनता का बड़ा सवाल है ?