गेवरा/दीपका। मिडील स्कूल बिंझरा के शाला प्रबंध समिति के साथ पालक व शिक्षको की बैठक हुई। इसमें पूर्व जनपद सदस्य भैयाराम कंवर व पूर्व सरपंच विजय प्रताप सिंह कंवर उपस्थित थे।
पालको ने अपने बच्चों के बेसलाईन मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका का अवलोकन किया। परिसर में गांव की ओर से पालको ने भी प्रस्तावित सरस्वती माता मंदिर निर्माण मे सहयोग का आश्वासन दिया। जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति प्रकरण के लिए आवश्यक सुझाव व सलाह दिया।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के लिए पलकों को भी अपने बच्चों के लिये उत्साह वर्धन और जागृत करते रहने का सलाह दिया गया। स्मार्ट क्लास संचालन के लिए ग्राम के दो तीन जागरूक युवक-युवतियो ने अपनी निःशुल्क सेवा का आश्वासन दिया।
किचन गार्डन के लिए एक पालक ने तत्काल दो बोरी कम्पोस्ट खाद भेंट दी। मध्याह्न भोजन के लिए कोविड की स्थिति देखते हुए दीपावली अवकाश के बाद विचार कर प्रारंभ किये जाने स्व सहायता समूह व पालको ने सुझाव दिया।
बच्चों की नियमित उपस्थिति से होने वाले लाभ व अनुपस्थिति से होने वाले नुकसान के बारे पालको को प्रधानपाठक सर्वेश सोनी ने अवगत कराया। बैठक में स्वास्थ्य कारणोवश जनपद सदस्य शैलबाई कंवर उपस्थित न हो सकी परंतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में अपेक्षाकृत पालक कम जरुर आये लेकिन बैठक सफल रही। संचालन वरिष्ठ शिक्षक फत्तेसिह नेटी ने किया। पालको ने बच्चों के वृक्ष मित्र कार्यक्रम का प्रत्यक्ष अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर की। बैठक में स्टाफ की ओर से शिक्षक शिक्षिकाओं में अनिल कौशिक, अनुपमा कौशिक व संध्यारानी ठाकुर, तथा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सूरूज बाई, सदस्य व रसोईया आनंद कुंवर यादव ने सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।
मंदिर निर्माण के लिए समिति अध्यक्ष के रूप में भैयाराम कंवर संग कार्यकारिणी के मुख्य सदस्यो में शैलबाई कंवर, ठाकुर सिंह, नोनीबाई कंवर, दिलेश्वर सिंह, विजय प्रताप सिंह कंवर, धजाराम चौहान, सुभद्रा कंवर, कुमार राय, फेकूसिंह, छतबाई, सर्वेश सोनी, अनिल कौशिक आदि के साथ 30 सदस्यो के नाम प्रस्तावित किया गया। मंदिर निर्माण के लिए आगामी बैठक जल्द ही सार्वजनिक मंच (दूर्गा पंडाल) में बुलाये जाने सहमति मिली हैं।