कबीरधाम। 74 दिनों के बाद कबीरधाम जिले में कोरोना मरीज मिला है। वही, इस खबर से स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज पंडरिया ब्लॉक के ग्राम डबरी में स्वास्थ शिविर लगाकर कोरोना जांच दल कोरोना जांच कर रही थी। तभी गाँव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
बताते चलें कि जिले में लगातार स्वास्थ अमला हर दिन लगभग 2 हजार लोगों की कोरोना जांच कर रहा है। पिछले 74 दिनों से कबीरधाम जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला था, लेकिन अचानक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।
वही, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र मंडल ने कहा कि हर दिन के अनुसार आज जिले के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम डबरी में कोरोना जांच दल गया था, जहां पर 347 लोगों की जांच की गई। वही ईश्वर कुर्मी (27 वर्ष) जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसे तत्काल DCH हॉस्पिटल कवर्धा में एडमिट करा दिया गया है। वहीं, ईश्वर की बीते 15 दिनों की हिस्ट्री खंगाली जा रही हैं। ताकि कोरोना की चैन को फैलने से रोका जा सके।
वही लोगों को कोरोना से बचने के लिए उपाय करने की सलाह दी गई है। ताकि और कोई व्यक्ति इसकी चपेट में ना आए।