कबीरधाम। कवर्धा दो समुदाय में हुए झंडा विवाद के बाद विजय शर्मा और कैलाश चंद्रवंशी जेल में बंद है। इनके ऊपर हाल ही में सरकारी कार्यों में बाधा डालना व अपशब्दों का प्रयोग करने जैसे कई मामले दर्ज किए गए हैं।
बता दे कि आज करीब 01 बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, संगठन महामंत्री पवन साय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह कवर्धा जेल में भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा और कैलाश चंद्रवंशी से मुलाकात करेंगे। वही, उनके आवास में जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगें। साथ ही दुर्गेश देवांगन के निवास में जाकर उनसे मुलाकात करेंगें।