गेवरा/दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका की सामान्य सभा की बैठक आज 11:00 बजे प्रारंभ हुई, जहां एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।
नगर पालिका परिषद के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने बताया कि पटाखा व्यवसाय एवं व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी दुकानों के आवंटन एवं उनकी और समस्याओं के बारे में निर्णय लेगी पटाखा दुकानों के लिए स्थान परिवर्तन नहीं किया गया।
एसडीएम कटघोरा के निर्देशानुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हर चार दुकान के बाद 20 फीट का फासला रखना अनिवार्य किया गया है। गठित हाई पावर कमेटी में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष अनुप यादव, पार्षद मदन राजपूत, रामकुमार कंवर, निशा बंजारे, राकेश सिंह, रोहित जयसवाल, एल्डरमेन केदार सिंह को शामिल किया गया है।
आज सामान्य सभा में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 02 में बने मुक्तिधाम में पृथक से 24.96 लाख का चार सेड का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक साथ अंतिम संस्कार किया जा सकेगा। साथ ही साथ 1 नग जेसीबी मशीन खरीदने का भी प्रस्ताव पास किया गया।
बसपा के पार्षद राकेश सिंह छोटू व अन्य 4 पार्षदों ने ने फटाखा दुकानों के स्थान परिवर्तन के लिए नगर पालिका को पूर्व पत्र लिखा था, जिसे सामान्य सभा में सिरे से खारिज कर दिया गया।
सामान्य सभा में जब पार्षद और सांसद प्रतिनिधि के बीच हुई तू तू मैं मैं –
वही, सामान्य सभा की बैठक चल रही थी इसी दरमियान सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने सभा में प्रवेश किया व उपाध्यक्ष के बगल सीट में आकर बैठ गए। तभी बसपा के पार्षद राकेश सिंह की कुछ टिप्पणी से नाराज होकर दोनों के बीच में तू तू मैं मैं शुरू हो गई। दोनों के बीच बढ़ते बहस को देख अध्यक्ष व वरिष्ठ पार्षदों ने समझाइस देकर मामले को शांत कराया।