कबीरधाम। पुलिस ने राज्योत्सव, आगामी दीपावली, धनतेरस, नरक चौदस, भाई दूज, के त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना सिटी कोतवाली से फ्लैग मार्च निकाला।
वही, इसका नेतृत्व थाना सिटी कोतवाली प्रभारी मुकेश सोम ने किया। फ्लैग मार्च भारत माता चौक शिवाजी चौक जयस्तंभ चौक- विध्यवासिनी चौक- कडरापारा तिराहा – नवीन बाजार चौक- ठाकुर देव चौक- दर्रीपारा-माहाराणा प्रताप चौक- ठाकुरपारा ऋषभ देव चौक- सराफा लाईन- शीतला मंदिर चौक – करपात्री चौक- यूनीयन चौक-रामजानकी मंदिर- बुढामहादेव मंदिर- मठपारा शहीद कौशल चौक- राजमहल चौक- एकता चौक- जस स्तम्भ चौक, शिवाजी चौक होते वापस कोतवाली पहुंची।
वही, शहर के विभिन्न स्थानों में पुलिस के अधिकारी जवानों को दलबल के साथ पैदल मार्च निकालते देख गुंडा बदमाशों और उपद्रवियों के होश उड़ गए। साथ ही शहर वासियों ने पुलिस के दलबल को देख ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।
पुलिस ने कहा कि बेझिझक होकर त्यौहार मनाए यदि कोई भी असामाजिक तत्व या फिर अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति शहर के किसी भी मोहल्ले में दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।