कबीरधाम। नशे के खिलाफ चिल्फी पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही की है, और 3 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को धर दबोचा।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया गांजा –
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर की तरफ से आ रही सफेद रंग की टाटा इंडिगो वाहन को चिल्फी पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। टाटा इंडिगो क्रमांक MP07 CA -9175 की तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस को 34 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
जब्त सामान की कीमत –
जब्त गांजा की कीमत 06 लाख 31 हजार 200 रुपये व वाहन 04 लाख रुपए का व 01 नग मोबाइल कीमती 10 हजार रुपये कूल जुमला 10 लाख 41 हजार 200 रुपये जप्त किया गया।
आरोपियों के नाम –
1. चंद्र प्रकाश प्रजापति पिता स्व. रामचरण प्रजापति उम्र 47 वर्ष साकिन बीके पूरन सेकण्ड आजमपारा वार्ड नंबर 41 आगरा
2. इकबाल खान पिता अली अहमद उम्र 28 वर्ष साकिन रुनकता थाना सिकंदर जिला आगरा (उ.प्र.)
3. प्रवीण कुमार गौतम पिता स्व. महेंद्र पाल गौतम उम्र 37 वर्ष साकिन सुजात नगर थाना पचोखरा जिला फीरोजाबाद हाल मुकाम उदय राम विहार कॉलोनी आगरा जिला आगरा (उ.प्र.)
वही, तीनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद माननीय न्यायालय के सामने पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्फ़ी बृजेश सिन्हा सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।