रंगारंग कार्यक्रम के साथ कार्यपालन अभियंता शरद नायडू का सहकर्मी साथियों ने दी सम्मान पूर्व बिदाई
रंगारंग कार्यक्रम के साथ कार्यपालन अभियंता शरद नायडू का सहकर्मी साथियों ने दी सम्मान पूर्व बिदाई
गेवरा दीपका
दीपिका विस्तार परियोजना में पदस्थ कार्यपालन अभियंता शरद नायडू का स्थानांतरण बिलासपुर हो गया ।
प्रगति नगर स्थित स्नेह मिलन भवन में सोमवार को कार्यपालन अभियंता का विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के सहकर्मी साथियों ने विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मान पूर्वक विदाई दी जिसमें विभाग की ओर से प्रमुख रूप से
अभिजीत जाधव( उप प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग)
मनोज कुमार दुबे( फोरमैन इंचार्ज)
केके द्विवेदी( फोरमैन इंचार्ज)
राजकुमार राठौर
सत्य प्रकाश मिश्रा
सुनील गिडवानी
लक्ष्मीनारायण,जगदीश प्रसाद
समेत मिनी सीएचपी दीपिका के फोरमैन एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे
विदाई कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम एवं गीतों की प्रस्तुति के बीच कार्यक्रम संचालन राजकुमार राठौर एवं सत्य प्रकाश मिश्रा के द्वारा किया गया।