कबीरधाम। शराबियों ने नशे की हालत में किसी और की नहीं बल्कि पुलिस की पिटाई कर दी। इससे साफ है कि नशा किस कदर हावी है।
दरअसल, मामला सिटी कोतवाली के अंबेडकर चौक का है जहां पर कुछ बदमाशों ने वहां व्यवस्था संभाल रहे पुलिस आरक्षक से पहले विवाद किया और बाद में उसकी पिटाई कर दी।
बताया गया कि 5 से अधिक बदमाश अचानक पुलिस आरक्षक लवनीत सिंह की पिटाई करने लगे सभी शराब के नशे में थे। जब तक इस घटना के बारे में कोई समझ पाता सभी बदमाश वहां से भाग निकले। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। आरक्षक की पिटाई की इस वारदात के बाद लोगों में खौफ है, क्योंकि यदि पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा ?
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल –
त्योहारी सीजन के आते ही व इससे पहले भी शहर के हर गली मोहल्ले में शराब की बिक्री हो रही है। वही, नशे के सामान की बिक्री भी की जा रही है क्या बच्चा क्या जवान सभी को नशे ने घेर रखा है, जिस पर पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ खड़ा हो रहा है।
अवैध शराब की बिक्री पर लगे रोक –
शहर के गली मोहल्लों में बिकने वाली अवैध शराब बिक्री पर जल्द से जल्द रोक नहीं लगाया गया तो इस तरह की हरकतें रोजाना होते रहेगी। शराबियों ने आरक्षक को नशे में पीटा, वह दिन दूर नहीं है जब नशे में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाए।