कबीरधाम। महिलाओं के आड़ में गांजा तस्करी होने लगी, ऐसे ही एक मामले में कुकदुर पुलिस ने सफलता हासिल की। साथ ही 2 महिला 2 पुरुष को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हुंडई सेंटरो कार क्रमांक MP-20 AF-4207 में अवैध रूप से महिला व पुरुष पंडरिया की ओर से शहडोल गांजा लेकर जा रहे थे। पोलमी चेक पोस्ट में नाकाबंदी पॉइंट लगा कर मार्गो में गुजर रहे वाहनों की बारीकी से चेकिंग किया जा रहा था।
तभी पुलिस ने इस संदिग्ध कार को रोक लिया, जिसमें तलाशी के दौरान 41.635 किलो गाँजा मिला। वही, गाँजा करीबन 08 लाख 32 हजार 700 एवं हुंडई सेंट्रो कार कीमत 2 लाख 2 नग मोबाइल फोन कीमती 10 हजार रुपये, कुल जुमला करीबन 10 लाख 42 हजार 700 रुपये को जब्त किया गया।
आरोपियों के नाम –
1. गंगाराम पिता लखन लाल यादव उम्र 57 वर्ष ग्राम गोवारी थाना देहात जिला दमोह मध्य प्रदेश।
2. यशवंत सिंह ठाकुर पिता भूपत सिंह उम्र 41 वर्ष वार्ड नंबर 03 फुटेरा काली दमोह मध्य प्रदेश।
3. सुषमा बाई पिता सहदेव बढ़ई उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 36 बिजली ऑफिस के सामने धनुपाली संबलपुर उड़ीसा
4. पुनी हंस पति चैतन्य उम्र 37 वर्ष ग्राम टी एफ कॉलेज रोड धनुपाली जिला संबलपुर उड़ीसा से दमोह मध्य प्रदेश
आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय ले के सामने पेश किया और न्यायिक रिमांड पर भेजा है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकदुर लव कुमार कंवर सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा हैं।