कबीरधाम। समर्पण नि:शुल्क कोचिंग कवर्धा जो निरंतर 3 वर्षों से कवर्धा के छात्र छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग दे रही है, जिसके माध्यम से कवर्धा के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने इसका लाभ उठा कर अपना भविष्य संवारा है।
आज भी सैकड़ो छात्र छात्राएं इसका लाभ निःशुल्क उठा रहे है। गत वर्ष सन 2020 के परीक्षा परिणामों में नि:शुल्क कोचिंग के छात्राओं ने उत्कृष्ट स्थान अर्जित किया था। समर्पण निःशुल्क कोचिंग में आज दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें समस्त छात्र छात्राओं को मिठाई तथा अन्य उपहार दिया गया। संस्था के संस्थापक सूचित बोथरा ने बताया कि समर्पण निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से हमने अपने समाज के किए छोटा सा कार्य किया है। यह दीपावली हमे सन्देश देती है कि जिस प्रकार दीपक स्वयं जलकर समाज को प्रकाशमान करता है। हमे भी दीपक बन कर समाज मे उजाला लाना है। समर्पण निःशुल्क कोचिंग आओ जलाएं दीप वहां जहां आज भी अंधेरा हो को आधार मना कर कार्य कर रही है।
छात्र-छात्राओं से आग्रह है कि दीपक की भांति जलकर आने वाले समय में इस समाज को प्रकाशमान करें यही हमारी अपेक्षा है। दीपावली में अपने जीवन में प्रकाशवान करना है तथा दूसरों को अपने प्रकाश से प्रकाशित करना यह हमको सिखाता है।
छात्र-छात्राओं आप भी आने वाले समय में समाज के लिए कुछ अच्छा करो समाज हमारा है। हमको अपनी पढ़ाई से अपने परिवार, समाज इस देश का नाम रोशन करना है। इस उद्देश्य को लेकर दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया, जिसमें समस्त छात्र छात्राओं को शिक्षिकाओं को मिष्ठान वितरण पुउपहार वितरण व किया गया।
संस्था में संचालित पीएससी की नि:शुल्क कोचिंग में पढ़ रहे छात्रों को बताया गया कि आने वाले समय से प्रतिदिन भी नि:शुल्क कोचिंग आरंभ होगी, जिनको भी समर्पण नि:शुल्क कोचिंग में पीएससी अन्य की तैयारी करना है, वो हमसे संपर्क कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में नि:शुल्क कोचिंग के संचालक दिनेश ठाकुर, अंजलि वैष्णव, नेहा चंद्रवंशी, जितेश आहूजा, विमल ठाकुर उपस्थित थे। सभी ने छात्र-छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।