रायपुर। राज्य सरकार की ओर से आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है। इससे आईएएस चंदन संजय त्रिपाठी और तुलिका प्रजापति के साथ भूवनेश यादव प्रभावित हुए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में आईएएस भूवनेश यादव के छुट्टी में जाने की वजह से अवकाश अवधि के लिए आईएएस चंदन संजय त्रिपाठी को प्रबंध संचालक, राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड का और आईएएस तुलिका प्रजापति को प्रबंध संचालक, राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम का प्रभार सौंपा गया है।
वहीं, आईएएस शिव अनंत तायल को छत्तीसगढ़ राज्य संवर्ग से जम्मू-कश्मीर राज्य संवर्ग में अंत: संवर्गीय प्रतिनियुक्ति की अनुमति देते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया है। ऐसे में उनके स्थान पर आईएएस भूवनेश यादव को प्रबंध संचालक, राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।