रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं वाणिज्यक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने पेट्रोल और डीजल की दामों में कमी के संकेत दिए हैं। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वैट टैक्स में कटौती की जा सकती है। इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष भेजेंगे। मंत्री सिंहदेव ने बताया कि इस विषय में मुख्यमंत्री जी से चर्चा भी हुई थी।
मीडिया को दिए बयान में मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि वैट की दरें कम हो सकती हैं। क्योंकि अभी मुख्यमंत्री जी को तय करना हैं। हम लोग प्रस्ताव भेजेंगे, वैट के रेट को काम करने पर विचार हो रहा है।