कबीरधामछत्तीसगढ़

कबीरधाम : बाल दिवस पर चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह का भव्य शुभारंभ, जिलेभर में चलेगा अभियान

कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने 14 नवंबर बाल दिवस अवसर पर चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया।

बता दे कि 14 नवंबर से 20 नवंबर 01 सप्ताह चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह जिले भर में चलाया जाएगा। वही, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में तिथि वार कार्यक्रम आयोजिय कर आमजन महिला, पुरुष, बालक व बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा।

हर वर्ष की तरह 14 से 20 नवम्बर तक चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया है। SP मोहित गर्ग के निर्देशन एवं ASP मनीषा ठाकुर रावटे व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल एवं महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि के द्वारा शहर के भोरमदेव क्लब में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर कबीरधाम पुलिस एवं चाइल्ड लाइन के द्वारा अभिव्यक्ति एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर एसपी कबीरधाम मोहित गर्ग और पत्नी जागृति गर्ग, जिला पंचायत सी.ई.ओ. विजय दयाराम के, अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उइके, एसपी मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी, आस्था समिति कबीरधाम के अध्यक्ष दौलतराम कश्यप व डॉ. गेमेश चंद्रवंशी उपस्थित थे।

1098 कैंडल दीप प्रज्वलित कर चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ –

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा 1098 कैंडल दीप प्रज्वलित कर चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ किया गया। बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान एंव उपहार का वितरण भी किया गया। एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तार पूर्वक बताया। वही, साथ ही कार्यक्रम से जिले में आमजनों व बालक बालिकाओं को आवश्यक सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा कहा।

एसपी मोहित गर्ग ने कहा –

एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि जिले में चाईल्ड लाईन दोस्ती सप्ताह के तहत जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा, जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो, बालक और बालिका में भेदभाव न हो, बाल विवाह और बालश्रम रोकने में मदद करने, जरूरतमंद बच्चे की सहायता करने चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करने के लिए आम जनता को जागरूक करने, साइबर अपराध का विस्तार पूर्वक जानकारी देकर साइबर ठगों से आम जनों को सुरक्षित रखने, शासन प्रशासन के द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का आम जनों को जानकारी देकर सुविधाओं का लाभ लेने आवश्यक जानकारी दिया जाएगा। साथ ही, वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात संबंधी जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया जाएगा, जिससे निश्चित ही वाहन दुर्घटनाओं में कमी आएगी बताया।

कबीरधाम जिला पंचायत सी.ई.ओ. विजय दयाराम के. के ने कहा –

कबीरधाम जिला पंचायत सी.ई.ओ. विजय दयाराम के. के ने कोरोना टीकाकरण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं प्यारे बच्चों को अपने माता-पिता तथा परिवार को टीकाकरण अवश्य कराने किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना आने कहकर बच्चों के अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उइके व आस्था समिति कबीरधाम के अध्यक्ष दौलतराम कश्यप ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देकर अपने विचारों एवं बच्चों के अधिकारों के विषय में आवश्यक जानकारी दी।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल, महिला सेल प्रभारी निरीक्षक रमा कोष्टि, उप निरीक्षक गीतांजलि सिन्हा, उप निरीक्षक उमेश्वरी साहू, एवं समस्त महिला सेल टीम, लता सोनी किशोर न्याय बोर्ड कवर्धा, एच.डी. कुरेशी सहायक क्रीडा अधिकारी, चाइल्ड लाइन टीम से चंद्रकांत केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा काउन्सलर, तबस्सुम खान, महेश निर्मलकर, रामलाल पटेल, राजेश गोयल, आस्था समिति के कार्यकर्ता और जे के सिंह एनसीसी अधिकारी, साथ ही जिले के समस्त विभाग खेल विभाग शिक्षा विभाग महिला बाल विकास स्वास्थ्य विभाग एन.एस.एस. एन.सी.सी. फोर्स अकैडमी व अन्य विभाग से अधिकारी कर्मचारी तथा जिले के विभिन्न स्कूल के स्कूली बालक बालिकाएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!